12 Super Habits of Highly Successful People | सक्सेसफुल लोगो की 12 अच्छी आदतें| 

12 Super Habits of Highly Successful People : बहुत से लोग बोलते हैं कि मैं बहुत आदत से मजबूर हूं मैं रात को समय से सोना चाहता हूं पर रात में मोबाइल यूज करने से मजबूर हूं |दोस्तों जिस तरह हम बुरी आदतों से मजबूर हैं न ठीक वैसे ही हैं अगर अच्छी आदतें पाल ली तो हम अच्छे  आदतें से भी मजबूर हो जाएंगे लेकिन अच्छी आदतें  जिंदगी में आपको बहुत कुछ हासिल करवाएंगी | इस पोस्ट में हम बात करेंगे उन 12 सुपर हैबिट्स के बारे में जो आपको जीरो से हीरो बना सकते हैं |  और आप जो भी लाइफ में पाना चाहते हैं वह बड़ी आसानी से मिल सकती हैं|  तो दोस्तों चलिए हम लोग उन 12 सुपर है उसके बारे में जाने | 12 Super Habits of Highly Successful People

12 Super Habits of Highly Successful People

1. सुबह जल्दी उठने की आदत | 

अगर दुनिया की कोई नंबर वन हैबिट्स है जो हर एक सक्सेसफुल इंसान फॉलो करता है तो वो  है सुबह के अलार्म के पहली घंटी को हराकर बिस्तर छोड़ कर खड़े हो जाना | अगर आप अलार्म की पहली घंटी पर बिस्तर छोड़ कर खड़े हो जाते हैं और अपने दिन को शानदार बनाने के लिए काम करना शुरू कर देते हैं तो यकीन मानिए ही पूरे दिन में ऐसे कोई चुनौती नहीं होगी जिसे आप हरा ना सको |  सुबह जल्दी उठना यह शो करता है कि आप में कितने विल पावर हैं|  आपके लाइफ में आपके  अपनों को पाना कितना जरूरी है |सुबह जल्दी उठने का मतलब है एक्स्ट्रा टाइम, एक्स्ट्रा एनर्जी,  एक्स्ट्रा अफॉर्ड | जो आपके जिंदगी में हमेशा कुछ एक्स्ट्रा ही दिलाएगा | 

2.  हमेशा अपने लक्ष्य के लिए कुछ नया सीखते रहो | 

 हमेशा अपने लक्ष्य के लिए कुछ नया सीखते रहो | ये  एक बहुत पावरफुल आदत है जो हर एक उस महान इंसान में है जो अपने फील्ड का बादशाह है चाहे वह क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर हो या फिल्मों का अक्षय कुमार हो चाहे कोई भी सक्सेसफुल इंसान हो हमेशा नया सीखे |  अगर आप कुछ भी सीखते हो वो कभी ना कभी काम जरूर आता है | सक्सेसफुल लोग अपने सपनों को पाने के लिए हर तरह का एक्सपेरिमेंट करते हैं |  और सपने के बारे में हर एक बात जानना चाहते हैं जो उस सपने को और आसान बना दे |  भले ही आप एक लाइन का ज्ञान सीखो लेकिन हमेशा सीखते रहो | दुनिया में ज्ञान की कमी नहीं है लेकिन जिस फील्ड का बादशाह बनना चाहते हो|  उसके बारे में हमेशा कुछ सीखते रहो| 

12 Super Habits of Highly Successful People 12 Super Habits of Highly Successful People

3. बोले कम और सुने ज्यादा | 

 भगवान ने इंसान को दो कान दिए हैं और एक मुंह दिया है |  सुनने ज्यादा और बोले आधा |  सुनने वाले कभी भी नुकसान में नहीं रहते सुनने वाला हमेशा कुछ  एक्स्ट्रा दिखता है | कम बोलने का मतलब है कौन एनर्जी वेस्ट होना,लोगों को ज्यादा मुंह नहीं लगना, किसी के सामने हल्के में ना पडना | किसी से बिना मतलब की उलझना नहीं | कम बोलने और ज्यादा सुनने वाले लोग बहुत ज्यादा फायदे में रहते हैं |  जब इंसान कम बोलता है न तो उसके सोचने की शक्ति बहुत ज्यादा होती हैं |  जब इंसान कौन बोलता है तो वह खुद से जुड़ा रहता है उसके अंदर के विचार इतने ताकतवर होते हैं कि वह किसी भी मंजिल को उसके घुटने के बल लाने में मजबूर कर सकते हैं | 

4.  असहमत होना और मना करना सीखिए | 

हम कोई कठपुतली नहीं है कि हर बात पर जी सर जी भैया कहते रहे | मैं एक अलग इंसान हूं मेरे सपने अलग है तो मेरे सिद्धांत भी अलग होंगे|  मेरी मंजिल अलग है तो मेरा रास्ता भी अलग होगा |  अगर मुझे कोई चीज पसंद नहीं है तो मतलब नहीं है |  जरूरी नहीं जो तरीका औरों के लिए काम करें वो मेरे लिए भी काम करें, मैं भी औरों का तरीका यूज़ करूंगा तो औरों के जैसा ही बन जाऊंगा | मैं इस दुनिया का सबसे अलग इंसान हूं और मुझे और असहमत होने का पूरा हक है |  उस बात के लिए उस काम के लिए जो मेरे सपनों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है |  अगर आपका मन नहीं है दोस्तों के साथ घूमने जाने का तो मना करना सीखिए | दोस्तों अगर आपका मन किसी चीज में नहीं लगता है तो आप मना करना सीखिए |अगर आपको डॉक्टर ने सोल्जर बनना है तो मना करना सीखिए कि हमें डॉक्टर नहीं बनना है सोल्जर बनना है |  क्योंकि मना करने पर औरों के नजर में कुछ देर के लिए गलत बन सकते हैं लेकिन खुद के नजर में कभी गलत नहीं बनेंगे | 

इसे भी पढ़े :- 

5. बेहतरीन तरीके से रिस्क लेना सीखिए | 

इस दुनिया में सबसे बड़ा रिस्क है की  रिस्क नहीं लेना| अगर आप रिस्क नहीं ले रहे हैं तो बहुत बड़ा रिस्क ले रहे हैं अपनी जिंदगी को बर्बाद करने का |  दोस्तों मन से रिस्क का डर निकाल दीजिए कि लोग क्या सोचेंगे, लोग मजाक उड़ाएंगे, आपका पैसा वेस्ट  हो जाएगा |  इंसान को जन्म से लेकर  मरने तक तीन चीजें चाहिए रोटी, कपड़ा और मकान जो कि पाना कोई मुश्किल बात नहीं है | इसके अलावा आपके पास जो कुछ भी हो वो  आपके पास एक्स्ट्रा हो |  उसको अगर आप खो भी दो तो भी बूढ़े होकर मौत के दरवाजे तक पहुंचे जाओगे |  लेकिन हमारा मकसद सुरक्षित रह कर मौत के दरवाजे तक पहुंचना नहीं है बल्कि एक  योद्धा की तरह हर चुनौती को धूल चटा  कर और हर तरह के रिस्क लेकर शानदार विजेता का ताज पहनकर बूढ़े होकर मौत के दरवाजे तक पहुंचना है |  रिस्क लेना चाहिए और रिस्क लेना सीखिए |  लेकिन अगर रिस्क नहीं लिया तो अफसोस उस वक्त होगा जब आप एक बिस्तर पर लेटे होगे और नाक में ऑक्सीजन का पाइप लगा होगा | 

12 Super Habits of Highly Successful People 12 Super Habits of Highly Successful People

6. उस इंसान को समझने की कोशिश कीजिए जिसके साथ आप 60 साल गुजारोगे और वो  हो खुद आप | 

आप अपने आप को कितना Time देते हैं | आप अपनी past  के बारे में कितना सोचते हैं | अपने  वर्तमान को Manage  करने के लिए कितना सोचते हैं और अपने भविष्य के हैं बारे में कितना सोचते हैं |  क्या आप दिन में 10 मिनट अपने बारे में सोचते हैं कि आपके Life में क्या चल रहा है | आप कहां  से आए हो अभी कहां पर हो और आगे आपको कहां तक जाना है |  आज के सबसे बड़ी जरूरत और बड़ी चुनौती कौन सी है आपको आपकी खुद के अलावा कोई भी इंसान बेहतर ढंग से नहीं समझ सकता |  इस बात को समझिए की अगर कोई इंसान आपको समझ भी सकता है तो आपके Feeling  को नहीं समझ  पाएगा अभी जो आपके मन में क्या चल रहा है वह भी नहीं समझ पाएगा | इस वक्त वो  आपके अलावा कोई भी महसूस नहीं कर सकता It’s only You. सिर्फ अपने आप को 10 मिनट दो उस वक्त आपके पास कुछ भी ना हो ना बुक, ना मोबाइल,ना कोई इंसान और ना कोई दूसरा वस्तु |  अगर हो तो केवल आप हो और आपका विचार |  उस वक्त आप पूरे अकेले रहो और खुद  से बातें करो | 

7.  निर्णय लेना सीखिए और Action लेने में देर मत कीजिए | 

ऐसे कितने काम है जो आज तक आपने Pending  छोड़ रखे हैं |  कितने डिसीजन है जो आपको लेना बहुत जरूरी हैं जिसे आप लेना नहीं चाहते |  डिसीजन ही नहीं लेना चाहते हैं की आपको यह जॉब छोड़ना है या नहीं |  डिसीजन ही नहीं ले पाते हैं की Bio  लेना है या maths  लेना है| आपको डॉक्टर बनना है या इंजीनियर करना हैं | आपको Pilot  बनाना है या IAS  बनना है |  दोस्तों डिसीजन लेना सीखिए | डिसीजन नहीं लेना से कई गुना बेहतर हैं की आप डिसीजन लेकर उसको सही साबित करने की कोशिश करें और एक बार डिसीजन ले लिया तो एक्शन पर आ जाना चाहिए |  जितने भी सुपर सक्सेसफुल इंसान होते हैं न उसे डिसीजन लेने और एक्शन करने के बीच जो टाइम का गैप होता है न That is almost zero . 

8.  समय को काम में लेना सीखिए | 

 समय एक ऐसा बैलेंस है जो हमेशा कम होता रहता है |  समय ही एक ऐसा पैरामीटर है जिसके साथ आप दौड़ सकते हैं लेकिन उसके  पीछे नहीं रह सकते हो| और नाही आगे निकल सकते हो |  आज जो कुछ भी आपके Life  में चल रहा है उससे आपको सामना करना ही पड़ेगा |  हमेशा समय के साथ चलना सीखिए |  आज के समय में जो काम आपके लिए महत्वपूर्ण हो उसे आपको करते चलना है |  समय के बाहों में अगर एक बार पीछे छूट गए न फिर जितनी मर्जी रेस लगा लेना फिर पहली वाली बात नहीं होगी | जो सो रहा है वह खो रहा है और जो जाग रहा है वह भाग रहा है इसलिए दोस्त समय का सही इस्तेमाल कीजिए | 

12 Super Habits of Highly Successful People 12 Super Habits of Highly Successful People

इसे भी पढ़े :- 

9.  फालतू के लफड़े को लात मारना सीखिए | 

 आज सुबह से कितने  नोटिफिकेशन आए आपके फोन में अगर आपको उससे नहीं पढ़ना है तो डायरेक्ट नोटिफिकेशन ऑफ कर दो या जितनी भी आपकी फोन में ऐप हैं अगर आपके कोई काम के नहीं है तो उसे डिलीट कर दीजिए |  अगर आपको किसी ग्रुप में मजा नहीं आ रहा है तो हट जाइए |  वह ग्रुप चाहे आपके दोस्त का क्यों ना हो या कोई व्हाट्सएप ग्रुप हो | अगर आपको खुद का कोई काम करने का मन कर रहा है और आपके पास एक बेहतरीन आईडिया हैं तो छोड़िए अपने 9 से 5 के जॉब को और अपने बेहतरीन आइडिया पर काम करना शुरू कर दीजिए |  अपने सपने पर अगर आप अपनी जिंदगी में काम पर Concentration करना चाहते हैं तो सब Distraction को दूर करना पड़ेगा | Life-Distraction= Concentration . जितने भी लफड़े अपने पाल रखा है न उसको आप हटाइए |  क्योंकि उनमें उलझ कर आपके सपने सपने ही रह जाएंगे | 

10.  पैसा कमाइए, बचाइए और इन्वेस्ट कीजिए वेस्ट मत कीजिए | 

अपने रूम में एक बार देखिए कि कितने ऐसे समान हैं जो आप जोश में खरीद लिए हैं लेकिन पड़े पड़े धूल खा रहे हैं |  अगर आपको लगे कि यह चीज खरीद लेना चाहिए तो अपने आप से कहे की यह चीज तुम्हें खरीदूंगा लेकिन 10 दिन बाद खरीद लूंगा |  देखिए जो आपके डिसीजन थे फालतू चीजों को खरीदने के लिए वो  10 दिन बाद बदल जाएंगे |  पैसा बचाइए यह आपके मेहनत की  कमाई है  और अगर आपकी मेहनत की नहीं है तो आपके घर वालों की  मेहनत  की कमाई  होगी |  जितना कमा रहे हैं उतना इन्वेस्ट कीजिए और उस इन्वेस्ट से पैसा आ रहा है फिर उसे री इन्वेस्ट कीजिए और उससे जो प्रॉफिट हो रहा है उससे अपने खर्चे को निकालिए | यह होता है मास्टर प्लान कमाइए, बचाइए और इन्वेस्ट कीजिए और प्रॉफिट से अपना खर्चा निकालिए | 

12 Super Habits of Highly Successful People 12 Super Habits of Highly Successful People

11. Negative लोगों को निकालकर Positive  लोगों के बीच रहना सीखिए | 

 किसी बड़े आदमी ने कहा है की आप उन लोगों से मिल वाइए जिसके साथ आपको उठना बैठना है और मैं बता दूंगा कि आप कैसे हो आपका व्यवहार क्या है और आप क्या सोचते हो |  अगर आपके चारों तरफ के लोगों को हर चीज में कमी दिखते हैं तो उसका वहां रहना Pointless  होगा | उससे अच्छा है आप अकेले रह जाओ| की यह वो  लोग हैं जिन्हें सर्दियों में गर्मी पसंद हैं और गर्मियों में वर्षा | Negative  लोग कहीं भी खुश नहीं होते हैं और ना ही किसी को खुश रहने देते हैं |  आपको खुद के साथ भी Negative  बातों करने से रोकना होगा जैसे कि मेरी किस्मत ही ऐसी हैं, या मेरे साथ ऐसा ही होना था |  जितने भी सक्सेसफुल इंसान हुए हैं न वो  अपने अंदर एक Positive  इंसान ही देखा है | Negative  लोगों को दूर किया है | 

12.  अगर आपके दिमाग में कोई भी अच्छी आईडिया है तो उसे नोट  कीजिए | 

 एक डायरी बनाइए और उसमें अपनी जिंदगी के नोट को बनाना शुरू कीजिए | जी हां दोस्तों आपने विद्यार्थी जीवन में नोट से बनाए होंगे ठीक वैसे ही अपनी जिंदगी के सफर में जिंदगी के नोट्स बनाने पड़ते हैं | आप उस चीजों को लिखिए जिससे आप ने अगले 2 साल, 5 साल या 10 साल में देखना चाहते हैं |  आप अपने बुढ़ापे को कहां बिताना चाहते हैं किस लेवल में बिताना चाहते हैं उसके बारे में लिखिए |  अगर आप में जो कमियां हैं और आप अगले छह माह में  इससे जीतना चाहते हैं तो इसके बारे में भी  लिखिए | 

इसे भी पढ़े :- 

12 Super Habits of Highly Successful People | 12 Super Habits of Highly Successful People |12 Super Habits of Highly Successful People |12 Super Habits of Highly Successful People

Leave a Comment