About Us

मैं कौन हूं (Who am I )?

दोस्तों मेरा नाम नीरज कुमार है | मैं बिहार के पश्चिम चंपारण जिले का एक छोटे से शहर bettiah का रहने वाला हूं, मैं Mahi education Blog Website का Founder  हूं. मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करता हूं. मैंने अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूल से किया है| मैं 2019 में हरगुन हाई स्कूल से मैट्रिक का परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया |और फिर मैंने M.J.K College,Bettiah  से 2021 में I.sc  किया और प्रथम श्रेणी हासिल किया |  और अभी भी M.J.K College,Bettiah से BA, Hindi Honours कर रहा हूं. इन सबके अलावा मैंने Computer Course (ADCA) भी किया है | 

Mahi Education का उद्देश्य क्या है?

Mahi education एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है | इस वेबसाइट पर आपको विभिन्न विषय के बारे में जानकारी दी जाती हैं|  दोस्तों इस ब्लॉग पर खासकर Educations , Sports & News जैसे विषयों के बारे में जानकारी प्रोवाइड  कराई जाती हैं | इसके अलावा आपको इस वेबसाइट पर फैक्ट्स, मिस्टीरियस, स्टोरी,  जनरल नॉलेज और बायोग्राफी इत्यादि अनेक विषय पर ब्लॉक लिखी जाती है | 

कैसे बना मैं एक ब्लॉगर?

दोस्तों ब्लॉगिंग के बारे में मुझे कुछ पता नहीं था और ना ही मेरा इन सब चीजों में रूचि था |  लेकिन जब  हम और हमारे दोस्त कंप्यूटर कोर्स कर रहे थे लोग, तब मेरे दोस्त ने ब्लॉगिंग के बारे में बताया तभी से मैंने इस पर अच्छा से ध्यान देना शुरू कर दिया|  हालांकि मेरे दोस्त ने इन सब चीजों के बारे में पहले भी बताया था लेकिन मैंने उस पर ध्यान नहीं दिया था | और फाइनली 6 मई को मैंने वेबसाइट पर काम करना शुरू कर दिया | मैंने अपने दोस्त के ही एक वेबसाइट पर काम करना शुरू कर दिया | क्योंकि मैं अभी नया था इसलिए उनके  वेबसाइट पर सीखने का मौका मिल गया |  और फिर मैंने 21 अगस्त को अपना एक वेबसाइट बनाया Mahi Education और काम करने लगा |