Credit card charges that banks charge without informing you : Credit Card Hidden Charges: क्रेडिट कार्ड आज के समय में लोगों की दिनचर्या का एक अहम हिस्सा हो गया है। लोग अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं।वहीं, कार्ड कंपनियों की ओर से ग्राहकों को डिस्काउंट और रिवार्ड पॉइंट जैसे लाभ भी दिए जाते है। हालांकि, इसकी एवज में ग्राहकों से कई तरह के चार्जेस भी लिए जाते हैं, जिनके बारे में एक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को जरूर पता होना चाहिए, जिससे आप अपने हजारों रुपये बचा सकें।
Credit card charges that banks charge without informing you
ओवरसीज ट्रांजेक्शन चार्ज
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से विदेशों में जाकर ट्रांजैक्शन करते हैं। तो ये चार्ज क्रेडिट कंपनियों की ओर से प्रति ट्रांजैक्शन के हिसाब से लिया जाता है। यह आपके ट्रांजैक्शन की वैल्यू का एक से तीन प्रतिशत के बीच हो सकता है। ओवरसीज ट्रांजैक्शन में आपसे करेंसी कन्वर्जन फीस भी ली जाती है, जोकि एक से दो प्रतिशत के बीच होती है।
एनुअल फीस
हर कार्ड कंपनी की ओर से जारी किए गए क्रेडिट कार्ड पर प्रति वर्ष एक चार्ज लिया जाता है, जिसे एनुअल फीस के नाम से जाना जाता है। यह फिक्स होती है। हालांकि, कुछ मामलों में जैसे कंपनी द्वारा दी गई शर्तों को पूरा करने पर ये फीस माफ भी कर दी जाती है।
नकद निकासी फीस
क्रेडिट कार्ड पर कंपनियों की ओर से ग्राहकों को नकद निकासी की सुविधा दी जाती है, लेकिन क्रेडिट कार्ड से नकद निकाली गई राशि पर पहले दिन से ही कंपनियां द्वारा ब्याज वसूला जाता है। कोई भी क्रेडिट कार्डधारक अपनी लिमिट को 20 से 40 प्रतिशत तक ही नकद निकाल सकता है।
ओवर लिमिट चार्ज
कंपनियां क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों के भुगतान करने की क्षमता के आधार पर लिमिट देती हैं। कई बार देखा जाता है कि ग्राहक अपनी लिमिट से ज्यादा क्रेडिट कार्ड से खर्च कर देते हैं, जिस पर कंपनियों की ओर से ओवर लिमिट चार्ज लिया जाता है। ऐसा करने से आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होता है। ऐसे में आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय अपनी लिमिट का ध्यान रखना चाहिए। आमतौर पर अपनी क्रेडिट लिमिट का 40 प्रतिशत तक खर्च करना अच्छा माना जाता है।
Credit card charges that banks charge without informing you | Credit card charges that banks charge without informing you |
इसे भी पढ़े :-
- ‘Ganga Vilas Cruise’ got stuck in Bihar midway from Banaras? Know what the government said |
- Bijali ka Avishkar kaise hua or kab ? बिजली का आविष्कार कैसे हुआ और कब ?
- Top 10 General Science question | 10 पावरफुल सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी |
- How to Earn Money as a College Student | 5 Ways to Make Money as a College Student