PM Kisan 13th Installment : यदि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में है तो आपको जरूर अगली किस्त का इंतजार होगा. आगे की खबर सुनकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
PM Kisan 13th Installment : कल किसानों के खातों में आएगी 13वीं किस्त
यदि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में है तो आपको जरूर अगली किस्त का इंतजार होगा. आगे की खबर सुनकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
जी हां…खबरों की मानें तो होली के पहले किसानों के खातों में 13वीं किस्त पहुंच जाएगी. इसके संकेत केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने दिये हैं.
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन के अवसर पर पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी करेंगे. यहां चर्चा कर दें कि पीएम मोदी अगले सप्ताह मिशन कर्नाटक के तहत शिवमोगा का दौरा करेंगे और वहां पर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. इस खबर के बाद 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे करीबन 12 करोड़ किसानों के चेहरे पर खुशी आ गई है.
ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
1. सबसे पहले PM KISAN की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.
2. इसके बाद स्क्रीन पर भारत के मैप के साथ “डैशबोर्ड” नजर आएगा. इस पर दें.
3. इसके बाद अपने संबंधित राज्य, जिला और गांव का चयन कर लें.
केंद्र की मोदी सरकार क्यों चलाती है ये योजना
आपको बता दें कि पीएम-किसान के तहत सरकार द्वारा गरीब किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है. योजना के तहत 2,000 रुपये तीन अलग- अलग किस्तों में किसानों के खातों में केंद्र की मोदी सरकार डालती है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में थोड़ी सुधार आए. इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी, जब पहली किस्त का भुगतान किया गया था. PM-KISAN के पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचता है.
e-KYC है जरूरी
PM Kisan के ऑफिशियल वेबसाइट पर स्कीम में रजिस्टर्ड किसानों का डेटा नजर आता है. रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC जरूरी है. जिन लोगों ने e-KYC करवा लिया है पैसा उनके ही खाते में केंद्र सरकार की ओर से डाला जाएगा. 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) का पैसा लेने से पहले e-KYC जरूरी है. OTP बेस्ड e-KYC की सुविधा पीएम किसान पोर्टल से आप ले सकते हैं. वहीं बायोमेट्रिक के लिए e-KYC के लिए पास के CSC सेंटर्स जाने की जरूरत आपको पड़ सकती है |
इसे भी पढ़े :-
- What is Lightning ? आकाशीय बिजली या तड़ित क्या है?
- Passport Apply Online 2023 in India| How to Apply Online Passport| Passport kaise banaye मात्र 21 दिन में |
- 10 Most Venomous Snakes in the world|दुनिया भर में 10 सबसे जहरीले सांप
- How to Earn Money by Writing Articles in Hindi|आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए ?