Urfi Javed took off her clothes again : उर्फी जावेद (Urfi Javed) जितना अपने काम के लिए नहीं जानी जाती हैं, उतना फेम उन्हें उनकी बोल्डनेस और अतरंगी फैशन सेंस से मिला है. उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम (Urfi Javed Instagram) पेज काफी एक्टिव है और एक्ट्रेस की बोल्डनेस का सबूत है.
Urfi Javed took off her clothes again| Urfi Javed ने फिर उतारे कपड़े
उर्फी जावेद आए दिन नए फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं जिनमें उन्होंने कपड़े नहीं पहने होते! उर्फी ने कुछ देर पहले ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हसीना एक बार फिर कपड़े उतारकर कैमरे के सामने खड़ी हो गई हैं. अपनी इज्जत ढकने के लिए उर्फी ने बालों का इस्तेमाल तो किया लेकिन उनकी पतली चोटी पूरी नहीं पड़ पाई…
Urfi ने फिर उतारे कपड़े, बालों से की इज्जत ढकने की कोशिश
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, उर्फी जावेद ने एक नया वीडियो (Urfi Javed Video) इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस बिना कपड़ों के कैमरे के सामने खड़ी हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपने ब्रेस्ट्स को ढकने के लिए किसी कपड़े का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि अपनी पतली चोटी को ही ब्रेस्ट्स के इर्द-गिर्द लपेटकर काम चलाने की कोशिश की.
लाख कोशिशों के बावजूद पूरी नहीं पड़ी पतली चोटी!
उर्फी ने वीडियो में वैसे तो अपने ब्रेस्ट्स को सिर्फ अपने बालों की चोटी से ढकने की कोशिश की है लेकिन चोटी इतनी पतली थी कि पूरी नहीं पड़ी! इज्जत का फालूदा न हो, इसलिए उर्फी ने चोटी के साथ-साथ अपने एक हाथ का इस्तेमाल भी किया है जिससे वो ब्रेस्ट्स को कवर कर सकें. दूसरे हाथ से एक्ट्रेस अनपी चोटी घुमाती नजर आ रही हैं.
उर्फी का यह लुक भी लोगों को हैरान कर रहा है और वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े :-
- Credit card charges that banks charge without informing you : Credit Card के वो चार्जेस जो बैंक आपको बिना बताए वसूलते हैं, ऐसे बचा सकते हैं हजारों रुपये
- Bijali ka Avishkar kaise hua or kab ? बिजली का आविष्कार कैसे हुआ और कब ?
- Top 10 General Science question | 10 पावरफुल सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी |
- How to Earn Money as a College Student | 5 Ways to Make Money as a College Student