What is ATM Card / Plastic Card / Credit Card / Debit Card / VISA / RuPay / Mastercard / Card Network क्या है ? इन सभी का क्या-क्या काम है | 

What is ATM Card / Plastic Card : दोस्तों आज हम लोग इस पोस्ट में ATM, Debit Card, Credit Card, Plastic Card, Card Network और RuPey  के बारे में जानेंगे | यह सभी कार्ड कैसे काम करता है | क्रेडिट कार्ड का क्या उपयोग है |  इसका लाभ क्या है हनी क्या है | डेबिट कार्ड क्या है इसका काम क्या है |  डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में सबसे ज्यादा Secure कौन है | दोस्तों आज के समय में  डिजिटल  पैसा हो गया है |  क्या आपको पता है कार्ड नेटवर्क क्या होता है | VISA, Mastercard, RuPay यह सभी क्या है इसका काम क्या है  और यह काम कैसे करता है |  तो दोस्तों आज हम लोग इन्हें सभी विषयों के बारे में चर्चा करेंगे तो आपसे निवेदन है कि आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर  पढ़िएगा | 

What is ATM Card / Plastic Card / Credit Card / Debit Card / VISA

ATM= Automatic Teller Machine 

        ATM का खोज June 27 , 1967 में लंदन में किया गया था | ATM की खोजकर्ता John Shepherd-Barron था | जिनका जन्म 23 June  1925 को भारत के मेघालय राज्य के शिलांग में हुआ था |  देखा जाए तो इन्हें भारतीय कह सकते हैं क्योंकि इनका जन्म भारत में हुआ था | 

ATM दो तरह का होता है | 

Debit Card क्या है 

यह हमारे खुद के बैंक में जमा पैसा को निकालने का एक रास्ता होता है यानी आपके खाते में जितना पैसा है उतना ही निकाल सकते हैं | 

पहले के समय में पैसा निकालने के लिए लोगों को पासबुक लेकर बैंक में जाना पड़ता था वहां Withdrawal  फॉर्म र्म भरकर जमा करना पड़ता था| तब आपका पैसा निकलता था या फिर चेक भर कर देना पड़ता था तब पैसा निकलता था |  इस सिस्टम की एक अच्छाई थी कि यह सिक्योर रहता था हैक नहीं हो सकता था |  यह काम तभी करेगा जब बैंक खुला रहेगा |  इसमें Proceed  होने में लंबे समय  लगता था |  चेक में और ज्यादा समय लगता था | इन्हें सब परेशानियों को दूर करने के लिए एटीएम का आविष्कार किया गया |  एटीएम से आप कहीं भी कभी भी पैसा निकाल सकते हैं |  बैंक में जो एटीएम देती है उस पर डेबिट कार्ड लिखा होता है |  डेबिट कार्ड हमें पैसा निकालने के लिए सुपरफास्ट माध्यम हो गया है जिससे आप दिनों रात 24 घंटा कभी भी पैसा निकाल सकते हैं |  

डेबिट कार्ड को ज्यादा Secure  माना जाता है क्रेडिट कार्ड  की तुलना में क्योंकि डेबिट कार्ड में 4 सिक्योरिटी होती हैं | पहला:- डेबिट कार्ड पर 16 अक्षर का डेबिट नंबर होता है ,  दूसरा:-उसके बाद Expire डेट होता है ,  तीसरा:-कार्ड के पीछे Card Verification Value Code होता है जो तीन अक्षर का होता है और चौथा:-आपका एटीएम पिन जो सभी से छुपा कर रखना पड़ता है | 

Credit Card क्या है ? 

Credit Card  एक तरह का उधार कार्ड होता है जिसके आधार पर हम खरीदारी या  बिल पेय  कर सकते हैं | बैंक अपने ग्राहकों को एक विशेष प्रकार की सुविधा देते हैं क्रेडिट कार्ड | VISA , Mastercard या RuPay इनमें से कोई भी हो सकता है |  क्रेडिट कार्ड के अंदर बैंक आपको आपके इनकम के आधार पर निश्चित राशि की लिमिट देता है |  जिससे आपको 1 महीने के अंदर उतना का शॉपिंग या बिल पे या कोई भी ऑनलाइन  का भुगतान करना होता है | और महीने के लास्ट तक आपको बैंक को उतना लोन चुकाना पड़ता है उसमें आपको ब्याज नहीं देना पड़ता है |  और अगर आप दूसरे महीना में लोन भुगतान करते हैं तो उसमें आपको ब्याज देना पड़ सकता है | हालांकि बाद में बैंक क्रेडिट कार्ड के निश्चित राशि की लिमिट को बढ़ा देता है | 

Credit Card के फायदे, 

 क्रेडिट कार्ड आप की खरीदारी के अनुभव को कैशबैक ऑफर और  रिवॉर्ड से और बेहतर बनाते हैं | नियमित उपयोग के साथ आपको रीवार्ड प्वाइंट्स मिलता है |  जिससे आप बाद में  रिवॉर्ड  से ही  कुछ शॉपिंग कर सकते हैं| क्रेडिट कार्ड इमरजेंसी की स्थिति में काम आता है | 

इसे भी पढ़े :- 

Credit Card का नुकशान , 

कई क्रेडिट कार्ड रखने का शौक आप को कर्ज के भारी जाल में फंसा सकता है| अगर आप बार-बार क्रेडिट कार्ड के पेमेंट से छुप जाएंगे तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है | क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसा नहीं निकाल सकते  अगर आप पैसा निकाल लेंगे तो पेनल्टी चार्ज ज्यादा लगता है | 

Plastic Money क्या है ? 

Credit Card  और Debit Card को है Plastic Money  कहते हैं | 

Card Network क्या है ? 

अपने कभी ना कभी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग किया होगा जिस पर VISA , Mastercard , RuPay का छोटा सा एक Logo  बना होता है उसे ही Card Network कहते हैं | 

What is VISA / Mastercard / RuPay ? 

पहले के समय में  एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड नहीं होता था तो लोग पैसा निकालने के लिए बैंक जाते थे | लंबी कतार में खड़े होते थे |  Withdrawal  भर के जमा करना पड़ता था इसमें बहुत  समय लगता था | लेकिन इस प्रोसेस की खराबी यह थी कि रात में या रविवार के दिन पैसा नहीं निकाल सकते क्योंकि उन दिनों एटीएम या आधार से पैसा  निकालने की सुविधा नहीं थी |  यानी कि बैंक के अलावा पैसा निकालने की कोई सुविधा नहीं थी | तब इन समस्याओं को दूर करने के लिए 27 जून 1967 में एटीएम का आविष्कार  किया गया |  एटीएम से आप कभी भी कहीं भी अपनी आवश्यकता अनुसार पैसे निकाल सकते थे | एटीएम के आविष्कार से लोगों को पैसा निकालने में बहुत राहत हुए लेकिन एक और समस्या खड़ी हो गई जैसे कि अगर आपके पास स्टेट बैंक का एटीएम है तो आप स्टेट बैंक के एटीएम में ही पैसा निकाल सकते हैं |  सेंट्रल बैंक के एटीएम में नहीं निकाल सकते हैं | अगर किसी को इमरजेंसी पड़ जाती थी तो लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता था |  इस वजह से लोगों की परेशानी अभी खत्म नहीं  हुई थी |  इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए Card Network बनाया गया | जो इस प्रकार है VISA , Mastercard,और RuPay | 

     VISA , Mastercard , और RuPay को सभी बैंकों ने सभी खाताधारकों का डेटाबेस Provide   करा दिया |  जिससे खाता धारी किसी भी एटीएम से कोई भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सके |  जब खाताधारक  स्टेट बैंक के एटीएम से अगर सेंट्रल बैंक  के एटीएम में पैसा निकालने जाता तो कार्ड नेटवर्क पर एक Request जाता था  और कार्ड नेटवर्क परमिशन दे देता था और पैसा निकल जाता था |  यह तकनीक आने से लोगों को काफी सुविधा हो गया और आज के समय में पूरे दुनिया में VISA 50% / Mastercard 30%  और RuPay 20% मार्केट Cover किया है | 

इसे भी पढ़े :- 

Leave a Comment